खाई में गिरी कार, पूर्व सैनिक की मौत
बागेश्वर। कपकोट रोड पर फ़ल्दिया पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में पूर्व सैनिक की जान चली गई। गाड़ी असंतुलित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 65 वर्षीय बिशन गिरी पुत्र शोभन गिरी, निवासी फरसाली की मौत हो गई। हादसे में साथ सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि बिशन गिरी कल ही में बरेली से इलाज कराकर लौट रहे थे। वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें स्वस्थ्य घोषित कर दिया था और परिवार खुशी-खुशी घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में हुए इस हादसे ने सारी खुशियाँ मातम में बदल दीं। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान बसंत गिरी (35) पुत्र भवान गिरी और अनिल गिरी (34) पुत्र गोविंद गिरी के रूप में हुई है। मृतक बिशन गिरी भारतीय सेना से पूर्व सैनिक थे। सेवानिवृत्ति के बाद वह गाँव में खेती-किसानी और सामाजिक कार्यों से जुड़े थे। उनके निधन से पूरे गाँव में शोक की लहर है।
