अब तक 45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया चारधाम के दर्शन
देहरादून। 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा अब अंतिम चरण में हैं और अब तक तक 45 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं। गौरतलब है कि 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्रा पूर्ण से शुरू हुई। इस बीच खराब मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के चलते चारधाम यात्रा बीच में स्थगित करनी पड़ी। आपदा की चुनौतियों से निपटने के बाद चारधाम यात्रा एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है। वहीं अब तक सर्वाधिक 15 लाख 73 हजार 7 सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किये हैं, जबकि 13 लाख 93 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किये। जबकि इस दौरान 6 लाख 95 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगोत्री और छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने यमुनोत्रीधाम के दर्शन किये। वहीं 2 लाख 63 हजार 8 सौ से अधिक तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किये।
