शिक्षा मंत्री ने किया शिक्षा संवाद कार्यशाला का शुभारंभ
देहरादून। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धनसिंह रावत ने आज उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा संवाद (चिंतन शिविर) कार्यशाला का शुभारंभ किया। विकसित भारत और समृद्ध उत्तराखंड के लिये उच्च विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में डाक्टर रावत ने उच्च के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचारों, उल्लेखनीय कार्यों व भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने चिंतन शिविर में देशभर से आए शिक्षाविदों, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और शोधार्थियों ने इस दो दिवसीय संवाद में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्ता सुधार, कौशल आधारित शिक्षा और भविष्य की रणनीति पर भी अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण, रोजगारपरक और अनुसंधान आधारित उच्च शिक्षा व्यवस्था का निर्माण है, ताकि उत्तराखंड न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बने, बल्कि विकसित भारत के निर्माण में भी अपनी सशक्त भूमिका निभाए।इस चिंतन शिविर में प्राप्त सुझाव निश्चित ही भविष्य की नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
