अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए खेल विभाग करेगा सहायता
देहरादून। अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए अब खेल विभाग सहायता करेगा। उत्तराखंड के सभी जिला मुख्यालयों में खेल विभाग निशुल्क प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराएगा, जिसमें दौड़, पुश अप और अन्य फिटनेस टेस्ट की तैयारी शामिल होगी। आज कैंप कार्यालय में विभाग के अधिकारियों की बैठक में मैंने यह निर्देश दिए। कार्यक्रम के तहत खेल विभाग के मैदान और व्यायाम, पुश अप आदि के सभी उपकरण तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे और इसके लिए उनसे कोई फीस भी नहीं ली जाएगी।साथ ही 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकाले जाने वाले एकता मार्च एवं राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित युवा महोत्सव की भी तैयारी की समीक्षा की गई।
