बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा 5 की मौत

चम्पावत। चम्पावत जिले  में बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे बारातियों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक छह वर्षीय बालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार  वाहन संख्या UK04TB-2074 बुसेल से बारातियों को लेकर थाना गंगोलीहाट क्षेत्र के बलाताड़ी गया था। वाहन आज तड़के बरातियों को लेकर कूट रहा था। सुबह पांच बजे के लगभग वाहन जैसे ही बागधार के नजदीक पहुंचा, इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। सूचना पर राहत एवं बचाव दल ने वाहन में सवार सभी बारातियों को सड़क तक लाये। हादसे में प्रकाश चंद्र उनियाल(40) , निवासी दिबडिब्बा विलासपुर
2. केवल चंद्र उनियाल (35) , निवासी निवासी दिबडिब्बा विलासपुर,
3. सुरेश नौटियाल(32), निवासी पंतनगर
4. प्रियांशु चौबे (6), पुत्र सुरेश चौबे, निवासी स्याल्दे,भिकियासैंण अल्मोड़ा
5. भावना चौबे (28) , पत्नी सुरेश चौबे, स्याल्दे,भिकियासैंण अल्मोड़ा की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *