बॉर्डर 2’ का सॉन्ग ‘संदेसे आते हैं’ का टीजर रिलीज, चार सिंगर्स ने दी गाने में अपनी आवाज
देशभक्ति के जज़्बे को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवंत करने आ रही फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से जुड़ा एक खास गीत अब सुर्खियों में है। फिल्म के टीजर के बाद से जिस गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसका पहला टीजर अब सामने आ गया है। मेकर्स ने न सिर्फ गाने की झलक दिखाई है, बल्कि इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
‘संदेसे आते हैं’ की नई भावनात्मक पेशकश
‘बॉर्डर’ के सदाबहार गीत ‘संदेसे आते हैं’ को इस बार ‘घर कब आओगे’ शीर्षक के साथ नए अंदाज में पेश किया जा रहा है। गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि संगीत मिथुन ने तैयार किया है। मूल गीत जावेद अख्तर के शब्दों और अनु मलिक के संगीत से सजा था, जिसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अब इस क्लासिक गीत को नई पीढ़ी के लिए नए साउंड और भावनाओं के साथ दोबारा पेश किया जा रहा है।
चार दिग्गज आवाजों का संगम
इस बार खास बात यह है कि ‘घर कब आओगे’ को एक नहीं बल्कि चार मशहूर सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा इस गीत में नजर आएंगे। टीजर के अंत में चारों गायकों की आवाजें सुनाई देती हैं, जो गाने को और भी भावनात्मक बना देती हैं। यह गीत 2 जनवरी को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस फिल्म के टीजर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, अब सभी की निगाहें इसके संगीत और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।
(साभार)
