“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेशभर में जारी

देहरादून। “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम प्रदेशभर में जारी है। इस जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य के सभी 13 जिलों में कल एक ही दिन में 204 जनसेवा कैम्प लगाए गए, जिनमें 1 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने प्रत्यक्ष रूप से सहभागिता की। इन कैम्पों के माध्यम से शासन-प्रशासन सीधे जनता के द्वार पहुँच रहा है, जिससे ग्रामीण, पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों के नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला या तहसील मुख्यालयों तक नहीं जाना पड़ रहा है। इस पहल से तहत अब तक 17 हजार 747 शिकायतें और प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 12 हजार 776 मामलों का मौके पर अथवा त्वरित कार्रवाई के माध्यम से निस्तारण किया जा चुका है। शेष मामलों को संबंधित विभागों को भेजकर समयबद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। शिविरों में आय, जाति, निवास और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों से संबंधित 19 हजार 734 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 77 हजार 203 नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ दिया गया है। एक ही मंच पर सेवाओं और योजनाओं का लाभ मिलने से आम लोगों को सुविधा मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *