मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरण की पेंशन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत दिसंबर की पेंशन डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के वृद्धजनों, महिलाओं, दिव्यांगजनों, किसानों एवं अन्य पात्र वर्गों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है व यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पेंशन की राशि समयबद्ध, पारदर्शी एवं सम्मानजनक तरीके से पहुंचे। उन्होंने पेंशन योजनाएं प्रदेश के कमजोर एवं वंचित वर्गों के लिए संबल प्रदान कर रही हैं और सरकार इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
