श्रीनगर से दिल्ली के लिए शुरू हुई बस सेवा
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम श्रीनगर डिपो ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए रात्रि बस सेवा शुरू कर दी गई है। बस शाम छह बजे श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना होगी। सहायक महाप्रबंधक रोडवेज ऋषिकेश नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक जनवरी से बस सेवा शुरू कर दी गई है। बस सेवा शुरू होने से पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में अन्य रूटों पर भी रात्रि सेवा शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
