प्रदेश में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 9632
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को राज्य में 230 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 9632 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार रविवार को सबसे ज्यादा 127 केस हरिद्वार में सामने आए हैं। वहीं, चमोली में एक, देहरादून में 23, नैनीताल में 16, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में 11, ऊधमसिंह नगर में 19 और उत्तरकाशी में चार संक्रमित मरीज मिले हैं।
अब तक प्रदेश में 6134 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, 125 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अभी भी 3334 एक्टिव केस हैं। मरीजों की डबलिंग दर 23.46 दिन पहुंच गई है। जबकि रिकरवरी रेट 63.68 फीसदी पहुंचा है।
रविवार को आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इनमें एम्स ऋषिकेश में तीन, दून मेडिकल कालेज में तीन, सीएमआई हॉस्पिटल देहरादून में एक और मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जटिल रोगों से ग्रसित चार कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा कोविड सैंपल जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इनमें नौ स्थानीय हैं।
