‘ पुलिस नकली’, ‘कारनामा’ असली

पिथौरागढ़। एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि चण्डाक रोड में मैगी प्वाइंट के पास दो अज्ञात व्यक्तियों, वाहन-बुलेट संख्या यूके-05सी-3291, द्वारा स्वयं को पुलिस वाला बताकर वादी व उसके साथियों से बिना हैलमेट के पाए जाने पर चालान के नाम पर 250-250 रुपये वसूले व रसीद नहीं दी गई जिस कारण यह मामला फर्जी लगा। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में मु0अ0सं0- 183/2020 धारा- 420/504 आई.पी.सी. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, जिस पर प्रीति प्रियदर्शिनी, पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार के निर्देशन में उ0नि0 मेघा शर्मा द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए नाकोट, चंडाक के पास से दो व्यक्तियों को मय मोटरसाइकिल संख्या यूके-05सी-3291 सहित, गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों मनोज सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी-सतगल, छेड़ा जिला पिथौरागढ़ व सुरेन्द्र सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासीबजेटी जिला पिथौरागढ़ शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिस के उ0नि0 मेघा शर्मा, कानि0 होशियार सिंह, कानि0 मनोज देव शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *