तय समय पर ही होंगे नीट और जेईई मेन की परीक्षा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नीट और जेईई मेन की परीक्षा स्थगित करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब नीट और जेईई मेन की परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते सितंबर में प्रस्तावित जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं को टालने की मांग की थी। सोमवार को ममाले को लेकर
जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी की खंडपीठ ने कहा कि कोरोना के चलते सब कुछ रोका नहीं जा सकता। जस्टिस मिश्रा ने कहा, क्या कोरोना के चलते देश में सब कुछ रोक दिया जाये, ;बच्चों का कीमती साल यूं ही बर्बाद होने दिया जाये। गौरतलब है कि जेईई परीक्षा एक सितंबर से 6 सितंबर तक होगी। वहीं नीट परीक्षा 13 सितंबर को होगी।हैं।
