10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा गन्ने का एफआरपी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में गन्ना किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया। सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ने गन्ने का एफआरपी 10 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है।
मोदी सरकार के इस फैसले के बाद बाद गन्ना खरीद मूल्य 285 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। इससे पहले 2019.20 में 2018.19 की तुलना में ख़रीद मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
चीनी वर्ष हर वर्ष 1 अक्टूबर से शुरू होकर अगले साल 30 सितंबर तक चलता है। पिछले साल ख़रीद मूल्य में बढ़ोतरी न होने से किसान नाराज थे।
.
