कृषि बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
रामनगर। रामनगर में केंद्र द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक बिल के विरोध मे कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने ऐलान किया कि जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। बुधवार को पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्राम माल धन चौड़ से ट्रैक्टर ट्राली व बाइकों रैली निकाली और कृषि विधेयक बिल का विरोध में किया। इस मौके पर रानीखेत रोड आयोजित जनसभा में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल किसानों के खिलाफ है। राज्यसभा में बहुमत न होने के बाद भी सरकार ने आनन-फानन में इस काले कानून को पास कर दिया। कहा कि केंद्र सरकार अडानी व अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिये इस बिल को लाई। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों किसानों की फसल को सस्ते में खरीद कर उसे अधिक दामों में बेचने का काम करेंगे जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी विधानसभा तहसील व मुख्यालय में भी केंद्र सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध जारी रहेगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ,नगर अध्यक्ष डीसी हरबोला ,ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत ,मालधन मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश, किशोरीलाल ,अनिल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल ,नरेश कालिया, दिनेश लोहनी ,विनय पडालिया, सुमित तिवारी ,वीरेंद्र तिवारी,विमला रावत, ममता आर्य आदि थे।
