आज मिले 331 संक्रमित, दो की मौत
देहरादून । स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 331 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। केइसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 62881 हो गयी है। वही आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। अब तक कोरोना से 1029 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वही 57542 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके है । सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 84, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 16, यूएस नगर में 17, पौडी में 29, टिहरी में 14, चंपावत में 5, पिथौरागढ़ में 19, अल्मोड़ा 8, बागेश्वर में 7 चमोली में 52, रुद्रप्रयाग से 53 व उत्तरकाशी से 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं। जबकि राज्य में आज 2 मरीजों की मौत हुई।
