पौड़ी में आज मिले 118 कोरोना संक्रमित, 9 मरीज़ों की मौत
देहरादून। प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखी गई। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के 480 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितो की संख्या 64065 हो गयी है। अभी तक 58823 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके है। अब प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 3680 हैै। वही आज नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1047 पर पहुँच गया है। गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पौडी में सबसे अधिक 118 संक्रमित मिले हैं। दून में 84, चमोली में 19,नैनीताल में 47,यूएसनगर में 10, उत्तराकाशी में 09,हरिद्वार में 25,पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 73, चंपावत में 02, बागेश्वर में19, टिहरी में 19,अल्मोड़ा में 41 कोरोना संक्रमित मिलेे।
