सोमवार को 512 कोरोना से संक्रमित मिले
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से पैर पसार रहा सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 512 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78509 पहुंच गई है। वहीं 71105 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 5234 एक्टिव केस है। वहीं सोमवार को 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्य में अभी तक 1295 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मौत हो चुकी है मृत्यु। सोमवार को देहरादून में 229,हरिद्वार में 60,नैनीताल में 53,चमोली में 37, पौड़ी में 25,उत्तराकाशी में 19,टिहरी में 20, यूएसनगर में 19, अल्मोड़ा में 18, पिथौरागढ़ में 15, चंपावत में 12, रुद्रप्रयाग में चार,बागेश्वर में एक संक्रमित मिला।
