सीएए पर कदम नही खिंचेगी सरकार
देहरादून । केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर कहा कि हम दुनिया में शांति चाहते हैं, जो दूसरे देशों में पीड़ित हैं, उन्हें भारत की नागरिकता देने के लिए ही सीएए लाया गया है। सीएए का ताल्लुक देश के किसी भी धर्म के व्यक्ति की नागरिकता लेने या देने से नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति करके देश की जनता को भड़का रहे हैं जो सोया हुआ है, उसे जगाना तो हमारी जिम्मेदारी है लेकिन जो पहले से ही जागकर भी सोने का दिखावा कर रहा है, उसका क्या किया जा सकता है। उन्होंने साफ किया कि सीएए पर सरकार बिल्कुल पीछे नहीं हटेगी। हां, वार्ता के लिए सरकार हर समय तैयार है। दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर के आधी रात को हुए तबादले को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नियमानुसार बताया है। केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह किसी एक जज का तबादला नहीं है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 12 फरवरी को जिन जजों के तबादले की सिफारिश की थी, उनके आदेश मंत्रालय ने जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी नियम विरुद्ध नहीं है। तबादले में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। हालांकि तबादला आधी रात को करने के सवाल का जवाब देने से उन्होंने किनारा कर लिया।