305 करोड़ रुपये में चमकेंगी बदहाल सड़कें

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने बदहाल सड़कों और निर्माणाधीन मार्गों के लिए 305 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। जिसमें 238 करोड़ की लागत से 74 सड़कों का कायाकल्प होगा और 67.43 करोड़ रुपए से 25 निर्माणधीन सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।
शासन ने लंबे समय के इंतजार के बाद प्रदेश की सड़कों के सुधारीकरण के साथ-साथ निर्माणाधीन सड़कों के काम को तेज करने के लिए 305 करोड़ का बजट जारी किया है। इस बजट से प्रदेश में 1600 किलोमीटर सड़कों को मार्च 2021 तक चमकाया जाएगा। वहीं, 74 ऐसी सड़कें हैं जिन पर निर्माण कार्य चल रहा है, उनके काम में भी तेजी आएगी। हाल ही में मुख्यसचिव ने प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर समीक्षा की थी। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे। लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर सरकार ने मुहर लगाते हुए डेडलाइन भी तय कर दी है। शासन ने मार्च 15 तक जारी किए गए इस बजट के सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *