दैडा को शीघ्र यातायात से जोड़ने के होंगे प्रयास : नौटियाल
ऊखीमठ। प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा के तत्वावधान में आकाशकामिनी स्टेडियम में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा ए विजेता व राकेश्वरी किक्रेट क्लब पाव उपविजेता रहे। गुरुवार को किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आकाश कामिनी स्टेडियम में आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच के उदघाट्न अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा तथा हर खिलाड़ी में समर्पण की भावना देखनी को मिली । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र दैडा को शीघ्र यातायात से जोड़ने के सामूहिक प्रयास किये जा रहे है तथा तुंगनाथ घाटी के भूस्खलन प्रभावित ग्रामीणों के विस्थापन की कार्यवाही शासन स्तर पर गतिमान है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नन्दन सिंह रावत ने कहा कि आकाशकामिनी स्टेडियम को भव्य रुप देने में उषाडा के ग्रामीणों का योगदान सराहनीय है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य इमला देवी ने कहा कि प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा के अथक प्रयासों से प्रति वर्ष किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । प्रधान कुवर सिंह बजवाल ने सभी अथितियो का आभार व्यक्त किया।

किक्रेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में प्रयास किक्रेट क्लब उषाडा ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते है राकेश्वरी किक्रेट क्लब पाव ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रनों पर ढेर हो गयी। इस मौके पर वन पंचायत सरपंच देवेन्द्र बजवाल, पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल, अध्यक्ष राजेन्द्र बजवाल, सह सचिव दिनेश बजवाल, कोषाध्यक्ष भरत सिंह बजवाल, दर्शन बजवाल, बृजमोहन बजवाल, चन्द्रमोहन बजवाल, आलोक बजवाल, दीपेंद्र बजवाल, सन्दीप बजवाल, हरीश नेगी, मुकेश बजवाल, अर्जुन बजवाल, अंकित राणा, अरविन्द राणा, राजेश रावत, सन्दीप रावत सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी व ग्रामीणों मौजूद थे।
लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।
