बुधवार को कोरोना ने ली 13 लोगों की जान,515 हुए संक्रमित
देहरादून। देवभूमि में कोरोना का संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और तेज़ी से लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है। सरकार के एडवाइजरी जारी करने के बावजूद लोग इसका पालन नही कर रहे हैं, अधिकांश लोग न मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 515 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 79656 हो गया है। वहीं प्रभावी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5456 हो गई है। बुधवार को 13 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1320 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार को अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 24, चमोली में 30, चंपावत में 7, देहरादून में 171, हरिद्वार में 45, नैनीताल में 56, गढ़वाल में 52, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 21, ऊधमसिंह नगर में 18 तथा उत्तरकाशी में 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं एसटीएच हल्द्वानी में 65, 72 व 81 वर्षीय तीन, एम्स ऋषिकेष में 52 व 56 वर्षीय पुरुषों सहित 3, हिमालय अस्पताल में भी 59, 64 व 76 वर्षीय तीन, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 53 व 68 वर्षीय, महंत इंदिरेश अस्पताल में एक, एचएनबी हॉस्पिटल में श्रीनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
