देहरादून। 15 दिसंबर से खुलने जा रहे राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए कोरोना को देखते हुए शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि केवल स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रथम-द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर के वही कक्षाएं संचालित होंगे जिनमें प्रयोगात्मक ( प्रेक्टिकल) अनिवार्य होता है। इस संबंध में शासन ने सभी कुलपतियों, जिलाधिकारियों और उच्च शिक्षा निदेशक को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा छात्रों को बुलाने के लिए अभिभावकों की सहमति भी लेनी होगी। कक्षाओं का संचालन पालियों में होगा या फिर सेक्शन बढ़ाने होंगे। इतिहास, राजनीतिशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी जैसे केवल थ्योरी वाले विषयों की पढ़ाई आनलाइन ही होगी। दूसरे राज्यों के छात्रों को कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा, तभी वे कॉलेज आ सकते हैं। कक्षा कक्षों में छात्रों के बीच छह फीट की दूरी रखनी होगी।