आज मिले,728 कोरोना संक्रमित, 10 की मौत
देहरादून। प्रदेश में शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 728 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 81939 पर पहुंच गया है। वहीं आज 435 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 73422 मरीज ठीक हो चुके हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 728 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। देहरादून जिले से 246 ,हरिद्वार से 72 , नैनीताल जिले से 132 , उधमसिंह नगर से 32 ,पौडी से 37, टिहरी से 26 चंपावत से 10 , पिथौरागढ़ से 32 ,अल्मोड़ा 41 ,बागेश्वर से 21,चमोली से 28 , रुद्रप्रयाग से 25 , उत्तरकाशी से 26 संक्रमित मिले । वहीं राज्य में आज 10 संंक्रमित मरीीजों की मौत हुई ।
