योगेंद्र सिंह रावत बने एसएसपी देहरादून
देहरादून। पांच पुलिस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया गया है। वहीं देहरादून के कप्तान व डीआईजी अरुण मोहन जोशी को देहरादून के पुलिस कप्तान के पद से अवमुक्त करते हुए उन्हें उपमहानिरीक्षक सतर्कता पीएसी व बनाया गया। उनकी जगह देहरादून जिले की कमान 2007 बैच के योगेंद्र सिंह रावत को सौंपी गई है।

अभिनव कुमार को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र से अवमुक्त करते हुए प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन उत्तराखंड के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। नीरू गर्ग को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता तथा पीएसी के पदभार से अवमुक्त करते हुए गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है।
