किसान आंदोलन के समर्थन में राहुल-प्रियंका गांधी सेना का प्रदर्शन

देहरादून। देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को राहुल प्रियंका गांधी सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गाँधी पार्क के समीप ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया।
राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के विरुद्ध एवं किसानों के समर्थन में नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना भगाने के लिए थाली बजवाई थी, कोरोना तो नहीं भागा लेकिन इससे भी बड़ी बीमारी तीन किसान बिलों के रूप में देश पर थोप दी । इन बिलों के कारण देश का अन्नदाता परेशान है और
खेती, किसानी छोड़कर सड़कों पर आंदोलन कर रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि किसान आंदोलन को 23 दिन हो गया है किसान बारिश में सिहरन पैदा करने वाली कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे अपनी जायज मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है, सरकार के नेता, मंत्री और सांसद अपने हीटर युक्त कमरों में मौज कर रहे हैं । उन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है। बीजेपी के समर्थक किसानों को देशद्रोही और आतंकी, खालिस्तानी, नक्सली, माओवादी बता कर उन्हें बदनाम कर रहे हैं जो कि बेहद ही शर्मनाक है। किसानों को बदनाम करने वाले लोगों के विरुद्ध सरकार कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही है। सरकार सोई हुई है। सोई हुई सरकार को जगाने के लिए राहुल, प्रियंका गाँधी सेना के कार्यकर्ता थाली बजा रहे हैं और प्रत्येक कार्यकर्ता हर किसान आंदोलन में भी सक्रिय भागीदारी करेंगे।
यदि सरकार बिल वापस नहीं लेती तो सेना कार्यकर्ता दिल्ली कूच करने का निर्णय करेगी।
इस दौरान राहुल प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल, प्रदेश महासचिव भास्कर चुग, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राही,प्रदेश सचिव संजय रावत, सईद अहमद जमाल, प्रदेश उपाध्यक्ष तौफीक खान, महानगर अध्यक्ष हेमंत उपरेती, प्रदेश सलाहकार जेपी बिष्ट, जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हाफिज अकरम, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार एडवोकेट, अखिलेश छेत्री आनंद बिष्ट, प्रमोद मंद्रवाल, वसीम राजपूत, अर्जुन तोमर, अनिल चौहान,दीपक, रवि, मनोज कुमार, वीरेंद्र, रवि, रविंद्र घोषाल, हेमंत सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *