हाइटेंशन की चपेट में आकर गजराज की मौत

हल्दूचौड़। झूलते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आकर  हाथी की मौत हो गई। ग्रामीणों  व खेत स्वामी के अनुसार  किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए विधुत विभाग को कई बार मौखिक और लिखित तौर पर कहा गया, लेकिन समस्या का समाधान नही हुई। ग्रामीणों के अनुसार, ग्राम प्रधान ने समस्या के समाधान के लिए विधुत विभाग को लिखित शिकायत की।  विधायक को भी  खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने समस्या बताई थी, उसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया । सोमवार को जैसे ही हल्दूचौड़ के बच्चीधर्मा ग्रामसभा के लोग जागे तो खेत मे एक हाथी मरा देखा। ग्रामीणों के अनुसार हाथी वहां से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर मरा है।  वही पिछले कई समय से हाथी टांडा रेंज के जंगल से राष्ट्रीय राजमार्ग वह रेलवे ट्रैक को पार कर हल्दूचौड़ के गांव में आते हैंं । ग्रामीणों के  अनुसार बच्चीधर्मा गांव में कई दिन से हाईटेंशन लाइन जमीन को छू रही है।  खेत स्वामी लक्ष्मी दत्त पंडा व ग्राम प्रधान रुकमणी देवी ने बताया के एक वर्ष पूर्व विधायक व विधुत विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी। जबकि एक सप्ताह पूर्व ग्राम प्रधान ने लिखित रूप से विधुत विभाग को सूचना  दी उसके बावजूूूद  समस्या हल नही हुई। विधुत विभाग के लापरवाही के चलते ही हाथी की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *