क्रिसमस और नववर्ष पर इस बार दून में नहीं होगा धूमधड़ाका
देहरादून । देहरादून में हर साल की भांति इस वर्ष क्रिसमस और न्यू ईयर पर कोई धूमधड़ाका नही होगा। इस वर्ष हर किसी को न्यू ईयर पार्टी घर पर ही मनाना होगा। कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इसे लेकर मंगलवार को निर्देश जारी कर दिया है। इस बार दून में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी का आयोजन नहीं हो पाएगा। दूनवासियों को अपने परिवार के साथ घर पर उत्सव मनाना होगा।

अपने आदेश में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनाकाल में शहरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष क्रिसमस, और 31 दिसंबर और एक जनवरी को नव वर्ष पर शहर के रेस्तरां और होटलों में कोई भी सामूहिक पार्टियों का आयोजन नहीं होगा। डीएम ने कहा कि निर्देशों का पालन न करने वाले होटलों व रेस्तरां मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
