शनिवार को मिले 263 कोरोना संक्रमित, सात की मौत
देहरादून। प्रदेशभर में आज 263 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वहीं प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे सात कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1522 हो गया है। वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 91544 पर पहुँच चुका है। इनमें से 84461 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 4364 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 263 संक्रमित मिले वहीं सात लोगों की मौत हुई। आज सबसे अधिक 73 कोरोना संक्रमित देहरादून में मिले, जबकि इसके बाद नैतीताल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 65 रही। हरिद्वार में 27, उधमसिंह नगर में 23 संक्रमित मिले। इसके साथ ही पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी गढ़वाल में 13, उत्तराकाशी में 11, नई टिहरी में 9, चमोली में 9, बागेश्वर में 6, रुद्रप्रयाग में 5, चंपावत में 4, अल्मोड़ा में 4 कोरोना संक्रमित मिले।
