बेकाबू डंपर ने खेल रहे मासूम को रौंदा
हल्द्वानी। सोमवार सुबह खेल रहे बच्चे को बेकाबू तेज़रफ़्तार डंपर ने कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित लोगों ने डंपर पर पथराव कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बेकाबू भीड़ को वामुश्किल समझ बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राजपुरा गौला गेट पर रहने वाले सात साल का मासूम खेल रहा था। इस दौरान अचानक आये तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगो ने डंपर पर पथराव कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक को हिरासत में लेकर डंपर को कब्जे में ले लिया। लोगों के अनुसार बेलगाम तेेेज रफ्तार डंपर से लोगों परेशानी हैंं, । शिकायत करने के बावजूद इन तेज़ रफ़्तार डंपरों पर लगाम नही लगाया जा रहा हैै।
