प्रदेश की हालत सारे राज्यों में सबसे ज्यादा खराब: इंदिरा हिरदेश
देहरादून। आज राजपुर विधानसभा मे उत्तराखंड प्रभारी माननीय देवेन्द्र यादव द्वारा राजपुर विधानसभा के समस्त कांग्रेस पार्षद, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक ली गयी जिसमें कांग्रेस को बूथ स्तर से मजबूत बनाने की नीतियां रखी गयी और प्रत्येक वार्ड व बूथ की पूरी सूची व कार्यकारिणी रखी गई l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार ने किसानो व बेरोजगार युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है और सभी के सपनों को कुचल कर रख दिया है आज सारे भारत मे सबसे ज्यादा बेरोजगारी उत्तराखंड मे है और उत्तराखंड के युवाओं को और जागरूक होने की आवश्यकता है l इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश ने कहा कि आज उत्तराखंड प्रदेश की हालत सारे राज्यों मे सबसे ज्यादा खराब है और युवाओं को कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है जिस तरह उत्तराखंड मे भाजपा ने अपने कार्यकाल में काम किया है वह बहुत ही निराशाजनक रहा है l इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में महगाई ने देश की कमर तोड़ दी है और आज सभी ज़न परेशान हैं चाहे वो किसान हो, बेरोजगार युवा हो, व्यापारी हो या किसी भी वर्ग का हो और हम उत्तराखंड मे मलिन बस्तियों से लेकर सभी वर्ग की समस्याओं के निदान के लिए हमेसा से कार्य करते आए हैं और करते रहेंगे l इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि आज जिस प्रकार से उत्तराखंड के युवा बेरोजगार हैं यह वर्तमान सरकार के लिए बहुत शर्मनाक बात है परंतु भाजपा सरकार लगातार युवाओं के सपनों को चकनाचूर करने का कार्य कर रही है l इसके लिए सभी को एक जुट होकर सरकार की नीतियों का विरोध करना होगा l इस अवसर पर उत्तराखंड प्रभारी माननीय देवेन्द्र यादव ने सभी की बातों को बल देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की पार्टी है और कांग्रेस पार्टी ही देश का भविष्य है उत्तराखंड में जनित के लिए कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए हमने कार्य शुरू कर दिए हैं और सभी ज़न की समस्याओं को दूर करने के लिए हम आंदोलन करना से भी पीछे नहीं हटेंगे l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हीरदेश, अशोक कुमार, अरिंदर आदि मौजूद थे l
