हिंदी के पेपर से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

  • रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई । बोर्ड परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी। इंटरमीडिएट के परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से हुई । हाईस्कूल की परीक्षा भी हिंदी के पेपर से ही होगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सचल दस्तों को तैनात किया गया है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार संस्थागत 146789, व्यक्तिगत 3600, कुल 150389 और इंटर में संस्थागत 116150 और व्यक्तिगत 5151 समेत कुल 121301 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 225 संवेदनशील 27 अतिसंवेदनशील केंद्र, 13 मुख्य संकलन और 23 उप संकलन केंद्र हैं। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन की ओर से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *