खेल भावना से खेले खिलाड़ी : तिवारी
ऊखीमठ। कालीमठ घाटी की ग्राम पंचायत कोटमा के राजस्व ग्राम खोन्नू के तत्वावधान में राहुल सत्कारी मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन हो गया है। अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में किक्रेट युवाओं का अहम खेल हो गया है तथा युवाओं में किक्रेट खेल के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने की नसीहत दी। प्रधान आशा सती ने कहा कि आने वाले समय में राहुल सत्कारी मेमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट को भव्य रुप से आयोजित करने के सामूहिक प्रयास किये जायेंगे। जिला पंचायत सदस्य गुप्तकाशी गणेश तिवारी ने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों के प्रतिभागियों में किक्रेट के प्रति लगन व निष्ठा देखने को मिली। चन्द्र सिंह सत्कारी ने कहा कि कालीमठ घाटी के चहुंमुखी विकास के लिए सभी को एक मंच पर आना होगा तभी घाटी में फैली हर समस्या का निराकरण होगा, किक्रेट टूर्नामेंट के शो मैच में धोनी स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए अटैक स्पोर्ट्स क्लब कोटमा ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। इस मौके पर संरक्षक लक्ष्मण सिंह सत्कारी, अध्यक्ष दिनेश सत्कारी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सत्कारी, सचिव कुलदीप सत्कारी, कोषाध्यक्ष सत्यानन्द भटट्, बिशाम्बर भटट्, यशवन्त राणा, प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा, स्यासू राकेश रावत, यशवन्त सत्कारी, गजपाल सत्कारी, प्रताप सिंह सत्कारी, आयुष भटट्, विपिन भटट सहित आयोजक मण्डल के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, प्रतिभागी व ग्रामीण मौजूद थे।
