NIOS से डीएलएड करने वाले भर्ती प्रकिया से बाहर
देहरादून। NIOS से डीएलएड करने वाले उत्तराखंड में शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि इसकेलिए संशोधित शासनादेश जारी किया जाएगा। हाल ही में एनसीटीई से एनआइओएस के डीएलएड पाठ्यक्रम को हरी झंडी मिली है। इससे प्रदेश में चल रही प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में इन शिक्षकों के लिए रास्ता खुल गया था। ऐसे में उम्मीद थी कि वे आगे इसमें हिस्सा ले पाएंगे, लेकिन शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया है कि मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा।
