शीतलहर से बाजारों में पसरा सन्नाटा
ऊखीमठ। केदार घाटी में विगत एक सप्ताह से हल्के बादल छाने व सर्द हवाओं के चलने से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आने से आम जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है। सर्द हवाओं के चलने से ग्रामीणों के घरों में कैद रहने से मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बर्फबारी न होने से हिमालय बर्फ विहीन होता जा रहा है। आने वाले दिनों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा तो हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश होने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है । विदित हो कि केदार घाटी में विगत एक सप्ताह से बादल छाने से सर्द हवाओं के चलने का सिलसिला जारी है! केदार घाटी में निरन्तर सर्द हवाओं के चलने से तापमान में निरन्तर गिरावट महसूस की जा रही है! विगत एक सप्ताह से सर्द हवाओं के चलने से जनजीवन अस्त – व्यस्त होने के कारण ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है तथा मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरने से व्यापारियों के व्यापार पर खासा असर देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा आ हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की सम्भावना बनी हुई है। मदमहेश्वर घाटी रासी की प्रधान कुन्ती देवी ने क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से सर्द हवाओं के चलने से तापमान में अत्यधिक गिरावट महसूस की जा रही है। मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट् ने बताया कि विगत वर्ष तक माघ महीने कु शुरू होते ही काश्तकार खेती – बाडी के कार्यों में जुट जाता था मगर इस बार मौसम की बेरुखी के कारण काश्तकार घरों में कैद रहने को विवश बना हुआ है।
लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।
