बिल्ली मुर्गी मारकर कर गई चट, मालिकों में सिर फुटव्वल
हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक पालतू बिल्ली पड़ोसी के मुर्गी को मारकर चट कर गई। बिल्ली तो निकल गई लेकिन, बिल्ली और मुर्गी के मालिकों में मामले को लेकर तू, तू, मैं, मैं हो गई। मामले ने इतना तूल पकड़ा की दोनों पक्षों के लोग आपस मे भीड़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने ओर पुलिस के सामने ही महिलाएं आपस में भीड़ गई। मामला बढ़ता देख मौके पे अतरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया। मामले को लेकर महिलाओं को हिरासत में लिया गया । जानकारी के अनुसार राजपुरा निवासी रानी देवी की पालतू बिल्ली शनिवार की दोपहर सामने रहने वाले सचिन के घर जाकर उसकी मुर्गी को मारकर खा गई। इसे लेकर ही दोनों परिवार आपस में मारपीट करने लगे। विवाद की सूचना मिलने पर राजपुरा चौकी प्रभारी जितेंद्र सोराड़ी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन महिलाएं काबू में नहीं आईं। इस पर चौकी प्रभारी ने कोतवाली से महिला जवानों सहित अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया। इसके बाद रानी देवी व उसकी बेटी काजल तथा दूसरे पक्ष से देवरानी, जेठानी पूजा व पूनम को हिरासत में ले लिया गया और उन्हें शांति भंग में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जमानत मिल गई।