लगन और निष्ठा से कार्य करे, अफसर-कर्मचारी : राजपाल

ऊखीमठ। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष  व दायित्वधारी राजपाल सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत तल्लानागपुर क्षेत्र में भ्रमण कर पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई जा रही सड़कों का निरीक्षण  किया।  उन्होंने कहा कि मोटर मार्गो के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, हर अधिकारी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा व लगन से करना होगा। भ्रमण के दौरान सतेराखाल, चोपता व मायकोटी में स्थानीय लोगों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की व सड़क कार्यों में में आ रही समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निवारण के निर्देश दिए। उन्होंने नौलपानी-भैंसगांव-नारी-सतेराखाल मोटर मार्ग सन-स्यूँड-सतेराखाल-सिल्ली मोटर मार्ग, रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग, भौसाल-कुंडा दानकोट मोटर मार्ग, चोपड़ा-भट्टगांव मोटर मार्ग, सन-बजूण मोटर मार्ग, फलासी गांव को जोड़ने वाली सड़क का निरीक्षण करते हुए कहा कि किसी भी मोटर मार्ग का निर्माण गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।  उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है उन योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचने के बाद ही ग्रामीणों को उन योजनाओं का लाभ मिल सकता है।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गम्भीर सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता अमन वशिष्ठ, लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव सुपरियाल, प्रधान नारी दयाल सिंह सजवाण, प्रधान फलासी दीपक भंडारी, सचेँद्र रावत, विनोद डिमरी, गोविंद करासी, अधिशासी अभियंता कमल सिंह सजवाण, सहायक अभियंता मोहित उनियाल आदि मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *