बेकाबू डंपर ने ली बालक की जान
लालकुआं । बेलगाम तेज़रफ़्तार डंपर ने खेल रहे दो वर्षीय अबोध बालक को रौंद दिया। बालक को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुँचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आहत खनन मजदूरों ने गौला गेट पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया। जाम के चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। पुलिस ने बामुश्किल मजदूरों को समझा बुझाकर शांत करवाया और जाम खुलवाया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को लालकुआं में गौला निकासी गेट केे पास गौला खदान में श्रमिक पप्पू सक्सेना का दो वर्षीय बालक मुन्ना खेल रहा था और बच्चे की मां पास ही में नल पर कपड़े धो रही थी। इसी दौरान एक बेकाबू तेज़ रफ़्तार डंपर ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। शोर होने पर चालक ने वाहन रोका और आसपास के लोगो ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और चालक को हिरासत में ले लिया। इस बीच घटना से गौला नदी के श्रमिकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने वाहनों की निकासी ठप कर दी और जाम लगा दिया। पुलिस ने कड़ी मसख्त के बाद मजदूरों को समझा बुझाकर शांत करवाया और जाम खुलवाया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई।
