असम सरकार ने संस्था में भरी ऊर्जा : योगेंद्र साहू

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के असम प्रभारी नबमल्लिका बोरा, सहप्रभारी मंजीत राभा के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से असम में लगातार किये जा रहे समाजहित एवं देशहित के कार्यों को देखते हुये असम सरकार ने एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था को कार्यालय निर्माण कराने के लिए असम के जोरहाट में 7614 स्क्वायर फीट भूमि प्रदान की है ।
एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ,असम संस्था प्रदेश प्रभारी नबमल्लिका बोरा ने कहा कि हम असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राजद मंत्री जोगेन मोहन का हृदय से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने संस्था को समाजहित एवं भारतहित में कार्य करने के लिए असम जोरहाट में एक स्थाई स्थान प्रदान किया है जिससे संस्था पदाधिकारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, अब हम बहुत जल्द ही पूरे मनोयोग एवं आस्था, निष्ठा दृढ़ संकल्प के नये उत्साह के साथ समाजहित और भारतहित में रचनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज एवं देश की प्रगति उन्नति के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी ।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू , उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू ,महामंत्री चिरौंजी लाल, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, असम प्रदेश प्रभारी नबमल्लिका बोरा सहप्रभारी मंजीत राभा, गोलाघाट जिला प्रभारी राजीव शइकीया, कोषाध्यक्ष नित्या रंजन बरुआ, संजय सरकार रितिक साहू, दीपक प्रजापति, नन्दकिशोर आर्या, गोविन्द मिस्त्री, सुशील राय आदि ने असम सरकार का आभार जताया।
