जंगलों की सुरक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य : जोशी
P
सतपुली । वन रेंज सतपुली में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत वनों को आग से बचाने के लिए सतपुली रेंज अधिकारी डीसी जोशी के नेतृत्व में विभिन्न वन पंचायतों में वन अग्नि के नियंत्रण हेतु प्रचार प्रसार गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया और वनों के महत्व के बारे मेंं जानकारी दी ।
वन पंचायत बस्यूर, मालई आदि ग्रामों में जागरूकता गोष्ठी के दौरान वन क्षेत्राधिकारी सतपुली रेंज डीसी जोशी ने वन पंचायत सरपंच, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह व ग्रामवासियों को वन अग्निकाल में वनों को आग से वनों को बचाने के लिए आग को नियंत्रण करने के लिए सुझाव दिए, साथ ही कहा कि यदि आपको कोई भी व्यक्ति वनों में आग लगाते हुए दिखता है उसके बारे में उसकी सूचना आप तुरंत वन विभाग को दें। उन उन्होंने कहा कि वनों को नुकसान पहुचांने वालों के खिलाफ शक्त कानूनी की जाएगी। उन्होंने कग की यदि कोई व्यक्ति जंगलों को क्षति पहुँचाता हैं तो इसकी सूचना दे। उन्होंने कहा कि वन के बिना मानव जीवन मुश्किल है। जंगल ही जीवन है, वन हमें शुद्ध हवा, पानी देते हैं, हमारी जरूरतें पूरी करते हैं। उन्होंने कहा कि जंगलों को नुकसान पहुचांने से जंगली जीवों का बसेरा छीन जाता है और वह मानव बस्ती की ओर आते हैं ।
जागरूकता अभियान कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी सतपुली रेंज डी सी जोशी, फारेस्टर सहदेव सिंह, वन आरक्षी ससकू दास, अशोक कुमार, श्रीमती बबीता देवी, वन पंचायत फेसिलेटर नंदा राणा उपस्थित रहे ।

- सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा।
