शेयर बाजारों की हालत बुरी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों की हालत बुरी है। सप्‍ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी।
कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 3200 अंक तक लुढ़का तो वहीं निफ्टी में भी करीब 1000 अंक की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 8,18ः यानी 2919,26 अंक टूटकर 32,778,14 के स्‍तर पर बंद हुआ। अगर निफ्टी की बात करें तो 868,25 अंक यानी 8,30 फीसदी लुढ़क कर 9,590ण्15 अंक पर रहा। बता दें कि यह शेयर बाजार के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है। किसी एक दिन में शेयर बाजार ने इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी थी इस वजह से बीएसई इंडेक्‍स पर कंपनियों का मार्केट कैप 1,26ए00ए369,46 करोड़ रुपये रह गया। एक दिन पहले यानी बुधवार को मार्केट कैप 1ए37,13ए558,72 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
. दोपहर 2,40 बजे सेंसेक्‍स 3100 अंक से अधिक गिरा तो वहीं निफ्टी 950 अंक तक लुढ़क गया। सेंसेक्‍स का स्‍तर 32 हजार 600 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी 9 हजार 500 अंक के स्‍तर पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *