प्रभात फिल्म हाल हुआ बन्द

देहरादून। दून का ‘प्रभात सिनेमा’ को दर्शकों के कमी के चलते हमेशा के लिए बन्द कर दिया गया है। इसके अचानक हमेशा के लिए बन्द किये जाने की घोषणा के बाद दून वासियों में मायूसी छा गयी। कईं लोगों की इस हॉल से पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं। वहीं अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने एक वीडियो के ज़रिए सोशल मीडिया पर प्रभात के बन्द होने पर मायूसी है।
वीडियो में अभिनेत्री ने कहा कि जब वे छोटी थीं और देहरादून में रहती थीं तो अक्सर स्कूटर पर अपने पिताजी के साथ बैठकर इस थियेटर में फ़िल्म देखने जाया करती थीं। यही नहीं एमकेपी विद्यालय में पढ़ते वक्त भी वे सहेलियों के संग सिनेमा देखने जाती थीं और आगे की सीट पर बैठकर फ़िल्म देखा करती थीं। उन्होंने इस सिनेमाघर से जुड़ी यादों को साझा करते हुए इसके बन्द होने पर अपना दुख प्रकट किया।
आपको बता दें कि चकराता रोड पर वर्ष 1947 में प्रभात सिनेमा की शुरुआत टीसी नागलिया ने की। उनका निधन होने के बाद उनके पुत्र दीपक नागलिया ने वर्षों तक इसका संचालन किया। 1977 में इसकी मरम्मत की गई, जिसके बाद यहां सीटों की संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 की गई। साथ ही दीपक समय-समय पर आने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को भी अपनाते रहे, जिससे दर्शकों को फिल्म देखने में आनंद आए।
समय के साथ थिएटर में आए बदलावों और मल्टीप्लेक्स के बढ़ते चलन के साथ प्रभात से दर्शक दूर होते चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *