मैक्स खाई में समाया, युवक की मौत
सतपुली। थलीसैंण से सेना भर्ती की लिखित परीक्षा देने युवकों का वाहन जयहरीखाल के नजदीक दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक कि हालत गम्भीर बनी हुई है। वाहन में 12 लोग सवार थे। घायलों को सेना अस्पताल और कैंट अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, थलीसैंण से युवा मैक्स वाहन से सेना परीक्षा देने लैंसडौन जा रहा था,जो जहरीखाल के बीच गहरी खाई में गिर गया। वाहन में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे। हादसे में सुरेंद्र चौहान नामक युवक की मौत हो गई।
