उक्रांद ने कहा, सहकारिता निबंधक के खिलाफ जांच हो

देहरादून।  उत्तराखंड क्रांति दल ने सहकारी बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सहकारिता सचिव को ज्ञापन सौंप सहकारिता निबंधक के खिलाफ जांच करने की मांग की । उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि लंबे समय से सहकारी बैंकों के डायरेक्टर और आम जनता सहकारी बैंकों में नियुक्ति घोटाले, लोन घोटाले और खरीद घोटालों को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं लेकिन सहकारिता विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सेमवाल ने कहा कि 31 को निबंधक सहकारिता रिटायर हो जाएंगे, लेकिन उनके खिलाफ कोई भी जांच करने को तैयार नहीं है। उक्रांद ने सचिव सहकारिता मीनाक्षी सुंदरम को सौंपे ज्ञापन में  कहा कि यदि निबंधक के घोटालों के खिलाफ  कार्रवाई नहीं की गई तो उत्तराखंड क्रांति दल सहकारिता में व्याप्त घोटालों पर जन आंदोलन छेड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों को नियम विरुद्ध  किए जाने का यूकेडी ने  विरोध किया था।केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा ने कहा कि इसे लेकर  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जांच की बात कहते हुए भर्तियां निरस्त कर दी थी, किंतु अब सहकारी बैंकों में तृतीय श्रेणी के पदों पर बैक डोर से भर्तियां  करने की जाने की तैयारी हो रही है।  उत्तराखंड क्रांति दल युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत ने आरोप लगाया कि ,”नियुक्ति घोटालों के साथ ही ऋण वितरण में भी भ्रष्टाचार का बोलबाला है। भारी कमीशन लेकर ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। वहीं घाटे वाले स्थानों पर भी नई नई शाखाएं चहेतों को उपकृत करने के लिए खोली जा रही है। भ्रष्ट अधिकारियों को प्रमोशन दिया जा रहा है और उनकी जांच रफा-दफा की जा रही है, जबकि भ्रष्टाचार में शामिल होने से इनकार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बेवजह ट्रांसफर आदि से उत्पीड़न किया जा रहा है। वही सहकारी बैंक देहरादून के निदेशक शिव सिंह कपरवान ने सचिव सहकारिता को तमाम दस्तावेज के साथ सहकारी बैंक देहरादून में की गई अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की है।निदेशक शिव सिंह कपरवान ने कहा कि पूर्व में भी कई बार बैंक में व्याप्त घपले घोटालों को लेकर वह आवाज उठा चुके हैं लेकिन उनके शिकायती पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिला सहकारी बैंक देहरादून के डायरेक्टर तेज सिंह, शिव सिंह, अमर चंद शर्मा और विनीता शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से सचिव सहकारिता को दस्तावेजी शिकायत दर्ज कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *