कोरोना से शुक्रवार को दो मौत, 364 संक्रमित
देहरादून। राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को 364 कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं दो संक्रमितों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 1275, स्वस्थ हुए संक्रमितों की संख्या 95649, मृतकों की संख्या 1721 व प्रभावी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2404 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 139, हरिद्वार में 118, नैनीताल में 34, यूएस नगर में 31, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा व चंपावत में 6-6, रुद्रप्रयाग व टिहरी में 5-5, उत्तरकाशी में 3, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 2-2, चमोली में एक नया मामला आया है। वहीं देहरादून जिले में अब 08 कंटेन्मेंट जोन हो गए हैं। जो इस प्रकार है।
- बर्लोगंज, मसूरी 11 मार्च
- गुमानीवाला, गली न, 8, ऋषिकेश, 28 मार्च
- गीता कुटीर, हरिपुरकलां, ऋषिकेश, 30 मार्च
- 144 नेहरू कॉलोनी, 28 मार्च
- सरस्वती सोनी मार्ग, लक्ष्मण चौक, 30 मार्च
- C-177, गोविंद नगर, रेसकोर्स
- 5/2 ओल्ड सर्वे रोड, एक अप्रैल
- 196 डांडा लखौड रोड, दो अप्रैल।
