दावाग्नि को नियंत्रित करने में जुटा हेलीकाप्टर
देहरादून। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर दावाग्नि को नियंत्रित करने के लिये दो हेलीकॉप्टर में से एक हेलीकॉप्टर डोमवार को जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचा। उसके बाद वह हेलीकॉप्टर ने टिहरी गढ़वाल के कोटी कॉलोनी के लिए उड़ान भरी। वहां पहुँचने पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कोटी के आसपास के जंगलों में लगी आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया है। हेलीकॉप्टर 5000 लीटर क्षमता वाली बाम्बी बकेट की मदद से टिहरी झील से पानी भरकर दावाग्नि को बुझाने का काम किया जा रहा है।गौरतलब है कि देवभूमि के जंगल दावाग्नि के चलते लगातार राख हो रहे हैं, वही धुंआ से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहींं सरकार नेे जंगलों में आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये है।
