कोरोना को दी मात,स्वस्थ होकर घर लौटा अधिकारी

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना से जंग लड़कर उसको हरा दिया और स्वस्थ होकर घर लौट गया, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के अधिकारी ने  इसके लिए, डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ  समीर अन्य कर्मचारियों का आभार जताया है।  ट्रेनी आईएफएस शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है।
कोरोना संक्रमण से ठीक हुए ट्रेनी आईएफएस ने कहा कि कोरोना बीमारी से घबराने और डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है बल्कि डॉक्टरों की ओर से दी जा रही सलाह और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन  करें। कहा कि यह बीमारी शारीरिक और मानसिक समस्या की तरह है। वे 28 फरवरी को ऑफिशियल ट्रेनिंग के लिए स्पेन गये थे। 11 मार्च को सुबह दिल्ली और शाम को देहरादून अकादमी पहुंचे। इस बीच विदेश से आने की वजह से उनके जांच की गई। एक साथी को में कुर्ला की पुष्टि होने के बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया। 16 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया और 19 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना पॉजिटिव होने की बात सुनकर एक बात तो वे बहुत डर गए। उन्होंने फोन पर ही घरवालों को इसकी जानकारी दी। वे बताते हैं कि ये सब पता लगते ही घरवाले भी घबरा गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और ठीक होने की ठान ली। कहा कि अगर डॉक्टरों की पूरी सलाह मानी जाए तो यह बीमारी एक दम ठीक हो सकती है। उन्होंने इसके लिए दून अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, कैंटीन संचालक और अन्य कर्मचारियों का उनकी मेहनत के लिए आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *