मौसम का मिजाज बदला, तेज़ बारिश
देहरादून। मौसम विभाग की भविष्यवाणी आखिरकार सही साबित हुई। और राज्य में शुक्रवार सुबह की शुरुआत बारिश से हुई। वही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी से बद्रीनाथ, केदारनाथ की। ऊंची चोंटिया धवल दिखाई दी। देहरादून में भी सुबह सात बजे से हल्की बारिश हुई। दोपहर को मौसम खुल गया, लेकिन रात 8 बजे के आस पास से तेज़ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो खबर लिखे जाने तक जारी थी। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों-उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ जगह भारी बारिश, और बर्फबारी, ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली गिरने व भूस्खलन और मैदानी जिलों में तूफान की चेतावनी जारी की है। दूसरी ओर पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई है। वहीं 28 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 29 मार्च को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। शेष जगह मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 30 मार्च को प्रदेश में आंशिक रूप से बादल रह सकते हैं।