दून का युवक कोरोना संक्रमित
देहरादून। दून के एक युवक को कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था। 21 वर्षीय यह युवक कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के चलते उपचार के लिए इंद्रेश अस्पताल पहुँचा था। डॉक्टरों ने 26 मार्च को युवक का सैम्पल जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आज आई। रिपोर्ट में युवक का सैम्पल कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, युवक को उसके घर पर ही आइसोलेशन पर रखा गया है और परिवार के सभी सदस्यों को अलग कर दिया गया है ओर उनमें कोई भी लक्षण नहीं पाए गए है।
राज्य कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार 18 मार्च 2020 को दुबई से लौट एक 21 वर्षीय युवक बुखार के लक्षणों के चलते महंत इंद्रेश अस्पताल की ओपीडी के उपचार कराने गया था। अस्पताल ने लक्षणों के आधार पर युवक का सैंपल लिया और 26 मार्च को परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा था।
युवक के सैंपल की जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हो चुकी है जिससे कोरोना वायरस Covid-19 संक्रमण की पुष्टि की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के अंतर्गत आईडीएसपी यूनिट से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को उसके घर पर ही रखा गया है तथा परिवार के सभी सदस्यों को भी अलग कर दिया गया है। किसी भी सदस्य में संदिग्ध लक्षण नहीं पाए गए है।