हरकी पौड़ी में पहुँचा गजराज
फिजाएं शांत होने से सुकुन महसूस कर रहे जीव जंतु
हरिद्वार शहर में रात को सड़कों पर टहलता रहा गजराज।
तीन बजे तड़के स्वयं जंगल की ओर गया।
हरिद्वार । लॉक डाउन के कारण शोर शराबा कम होने से जंगली जीव जंतु भी बड़ी राहत महसूस कर रहे है, ओर स्वछंद होकर जंगलों से निकल कर शहर में घूम रहे हैं। गत रात को लगभग 1.45 बजे एक हाथी जंगल से निकल कर भगत सिंह चौक स्थित रेलवे ट्रैक पर आ गया । सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने गजराज को राजाजी पार्क के टिबड़ी गेट से की ओर जंगल में भेजने में कामयाब हुए। लेकिन सुबह तड़के तीन बजे फिर हाथी हरकी पौड़ी क्षेत्र में पहुँच गया ओर सडकों पसर टहलने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। हाथी शहर में आराम से घूमा और इसके बाद वह मनसा देवी ,ब्रह्मपुरी , कुशाघाट होते हुए वापस रेलवे ट्रैक के रास्ते जंगल में चला गया। इस सम्बन्ध में डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि गत वर्ष जब हाथियों की आमद रिहायसी इलाको में बढ़ी उसके बाद जहा से हाथियों की आमद हो रही थी वहा सोलर फैंसिंग लगाने के कारण हाथियों की आमद कुछ काम हुई थी ,पर एक तो लॉक डाउन कारण गली मोहल्लो में सुनसान है और मौसम परिवर्तन के कारण उनकी आमद हुई है। साथ ही उन्होंने चिंता भी जताई की उनको रोकना जरूरी होगा, नहीं तो आनेे वाले दिनों में समस्या हो ज़ायगी। राजा जी टाइगर रिर्जव पार्क के निदेशक पी के पात्रो का कहना है कि इसकी जानकारी उनको मिली है। पेट्रोलिंग टीम बना कर पेट्रोलिंग को कहा गया है। उनका कहना है मौसम परिवर्तन और शान्त वातावरण के कारण टिबड़ी एरिया से आमद हुई है। इसलिए लोगो को भी सगज रहने की जरुरत है।