लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 18 पकड़े
देहरादून । सतपुली पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुद्रप्रयाग से आ रहे सब्जी के ट्रक में क्रेड के पीछे छिपकर यात्रा कर रहे 18 लोगों को पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन के आरोप में पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सात बजे पुलिस चेक पोस्ट पर आवाजाही कर रहे वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ले रही थी। इसी दौरान पौड़ी की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो क्रेड के पीछे 18 लोग दुपके हुए मिले। पुलिस ने उनको तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में ट्रक संख्या यूपी 20 T1168 के चालक ने बताया कि वह सब्जी लेकर रुद्रप्रयाग गया था और वहां से लौट रहा था। पुलिस ने सभी को कोटद्वार में बने क्वारेंटाइन सेन्टर भेज दिया है। जहाँ इनका नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। थानाध्यक्ष त्रिभुवन रौतेला ने बताया कि लोकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रक को सीज कर दिया गया है और सभी लोगों के खिलाफ धारा 188 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कोटद्वार क्वारेंटाइन सेन्टर भेज दिया है। सभी लोग मूल रूप से बिजनौर, सहारनपुर, देहरादून और नजीबाबाद के है, जो रुद्रप्रयाग में सब्जी व अन्य दुकानों पर कार्य करते है। मौके पर एसआई कैलाश चन्द्र सेमवाल, कांस्टेबल मनोज, सूरवीर आदि रहे। पौड़ी के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने कहा कि अब तक दो दिनों में लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जनपद के सभी स्थानों पर शख्ती के साथ पुलिस अपना कार्य कर रही है।